उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अमिताभ बच्चन को भेंट की अपनी पुस्तक, फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव ने जताया आभार

गंगा तट के दर्शन होंगे अमिताभ बच्चन की गुडबाय
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ” गुडबाय” में ऋषिकेश के मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम स्तिथत गंगा तट, राम झूला और आस पास की वादियों को देखने का अवसर मिलेगा। बॉलीवुड निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में महानायक अभिताभ बच्चन के साथ सुनील ग्रोवर व रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है। निर्देशक विकास बहल ने पूर्व में बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों का निर्देशन व निर्माण किया है जैसे – क्वीन, सुपर 30, शानदार, आदि फिल्में दर्शकों को पसंद आयी हैं।
उत्तराखंड में बॉलीवुड के फ़िल्म प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव थापर ने महानायक अभिताभ बच्चन को भेंट कर उत्तराखंड में शूटिंग पर आने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में अमिताभ बच्चन 1976 में फ़िल्म ” गंगा की सौगंध “की शूटिंग के लिये टिहरी, उत्तरकाशी, शत्रुघ्न मंदिर- मुनि की रेती , आदि स्थानों पर शूटिंग के लिये आये थे। उन्होंने उसके बाद भी अन्य कई फिल्मों की उत्तराखंड में शूट की है, किंतु “गंगा-तट” होने के कारण “गुडबाय” में शत्रुघ्न घाट व आस-पास के इलाकों पर शूटिंग कर उनको 1976 के मुनि की रेती, ऋषिकेश के स्मरण एकदम ताजा हो गये। थापर ने निर्देशक विकास बहल व सुनील ग्रोवर के साथ भी उत्तराखंड में भविष्य की फ़िल्म शूटिंग संभावनाओं पर चर्चा की। अभिनव थापर ने कहा कि “गुडबाय” फ़िल्म के पर्दे पर आने से ऋषिकेश, थानो, रानीपोखरी व अन्य स्थानों व सम्पूर्ण उत्तराखंड में पर्यटन की संभावनाओं को बल मिलेगा।
नवरात्र की पूर्व संध्या पर दी थी पार्टी
शनिवार से चैत्र नवरात्र और नव संवत्सर शुरू हो गया था। इससे पूर्व शुक्रवार की रात को देहरादून रोड स्थित होटल नटराज में अमिताभ बच्चन की ओर से शूटिंग की सफलता पर यूनिट के सदस्यों और कलाकारों को पार्टी दी थी। रात 10 से शुरू हुई पार्टी मध्य रात्रि तीन बजे तक पार्टी चली। खास बात ये रही कि अमिताभ बच्चन ने स्वयं डीजे का संचालन अपने हाथ में लिया। फिल्म दोस्ताना के गीत सारा जमाना हसीनों का दीवाना गीत उन्होंने डीजे पर बजाया और स्वयं भी थिरकने लगे थे।
अमिताभ बच्चन ने पिछले चार दशक में उनकी जितनी भी सुपरहिट फिल्में रही हैं, उनके सुपर हिट गानों को उन्होंने बारी-बारी से स्वयं छांट कर डीजे पर बजाया। फिल्म डान के गीत खईके पान बनारस वाला, फिल्म सिलसिला का गीत रंग बरसे भीगे चुनरिया गीत पर भी बहुत जमकर थिरके।
फिल्म निर्देशक विकास बहल की ओर से निर्देशित फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 25 मार्च को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे थे। यहां से वह नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में प्रवास के लिए गए। 27 मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इसके सीन ऋषिकेश, डोईवाला में फिल्माए गए।
फिल्म में अहम किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना, सह कलाकार सुनील ग्रोवर बीती 26 मार्च से नरेंद्र नगर स्थित होटल आनन्दा में ठहरे हैं।
इस बीच मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला,स्वर्गाश्रम, परमार्थ निकेतन, जौलीग्रांट, रायपुर, भोपाल पानी आदि क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर फिल्म की शूटिंग हुई। परमार्थ निकेतन में सदी के महानायक ने गंगा आरती भी की। ऋषिकेश के सिनेमा हाल रामा पैलेस में उन्होंने फिल्म आरआरआर भी देखी। सदी के महानायक ने अपने ऋषिकेश प्रवास को पूरी तरह से जीने की कोशिश की। ऋषिकेश की लोकेशन में फिल्म में अमिताभ बच्चन से जुड़े सीन की शूटिंग आज शनिवार को समाप्त हो चुकी है। अन्य कलाकारों की शूटिंग अभी जारी रहेगी।