लाखों की धोखाधड़ी में उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस ने घाना के नागरिक को दिल्ली से किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस थाने में दर्ज मुकदमें से संबंधित घाना के नागरिक को उत्तराखंड एसटीएफ ने मोहन गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह विभिन्न मोबाईल नम्बरों से लोगों को कॉल कर गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देता था। साथ ही स्वयं को कस्टम का अधिकारी बताकर टैक्स जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी किया करता था। सामान देने की एवज में वह लोगों से विभिन्न खातों में पैसा मंगवाता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे संबंधित मुकदमा ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत किया गया था। एसटीएफ उत्तराखंड की टीम ने आरोपी EBUKA OBI S/O PASCAL OBI R/O P BLOCK MOHAN GARDEN, NEW DELHI मूल निवासी घाना, वैस्ट अफ्रिका को 10 मोबाईल हैंडसैट, 3 सिम कार्ड, 3 डैबिट कार्ड, 2 नोट बुक के साथ गिरफ्तार किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आयें। किसी भी आनलाईन गिफ्ट एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाईन गिफ्ट लेने से पूर्व उक्त की पूर्ण जानकारी सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलींभांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें। कोई भी वित्तीय साइबर धोखाधड़ी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।