उत्तराखंड कांग्रेस का गांव गांव कांग्रेस अभियान का दूसरा चरण 12 नवंबर से, ये है कार्यक्रम की रूपरेखा
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हर घर कांग्रेस, घर घर कांग्रेस अभियान कांग्रेस ने चलाया तो अब भाजपा ने भी घर घर भाजपा, हर घर भाजपा अभियान शुरू कर दिया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि आज 11 नवम्बर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में विजय संकल्प शंखनाद की शुरुआत जनसभा से होगी। इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों में कार्यक्रमों के साथ-साथ न्याय पंचायत स्तर पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके तहत दिनांक 12 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव चंपावत के लोहाघाट एवं पिथौरागढ़ मे कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही पिथौरागढ के गांव में, पूर्व सीएम हरीश रावत अल्मोड़ा जनपद के केदारबगड, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के खिर्सू, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता के गदेला एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के कोड गांव में रात्रि विश्राम करेंगे।
उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत भराडी के गांव बडैत, हरीश रावत चम्पावत जनपद के दौलाघट, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के पैठाणी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय नई टिहरी के गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत चैंरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ ही बच्चो के साथ चर्चा में प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के राठ महाविद्यालय पैठाणी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘छात्र-युवा सम्मान समारोह’ एवं भारत निर्माण में नेहरू जी की भूमिका पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिह देहरादून जनपद में एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के पाली गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव कौशानी के अनाशक्ति आश्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।