लोकसभा और निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी उत्तराखंड कांग्रेस
उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड कांग्रेस ने कसरत आरंभ कर दी है। इसके लिए प्रदेशभर में जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसकी जानकारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेशभर में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 16 नवम्बर 2023 को गढ़वाल मंडल के जनपद चमोली, 17 नवम्बर को रुद्रप्रयाग, 18 नवम्बर को जनपद पौडी, कोटद्वार, महानगर कोटद्वार, नगर कांग्रेस कमेटी श्रीनगर का संयुक्त रूप से कार्यकर्ता सम्मेलन पौडी में आयोजित किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
21 नवम्बर को टिहरी गढ़वाल, 22 नवम्बर को उत्तरकाशी एवं पुरोला जिला कांग्रेस कमेटी का सम्मेलन संयुुक्त रूप से उत्तरकाशी में आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 25 नवम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी का सम्मेलन चंपावत, 26 नवम्बर को पिथौरागढ़, 27 को बागेश्वर एंव 28 को अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन की अध्यक्षता स्वयं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इस महत्वपूर्ण बैठकों में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रे कमेटी के अध्यक्ष, मंडलम वार्ड के अध्यक्ष, सासंद, पूर्व सांसद, एआईसीसी, पीसीसी के सदस्यग, विधायक, पूर्व विधायक, 2022 के विधायक प्रत्याशी, अनुषांगिक संगठन के जिलाध्यक्ष, प्रदाधिकारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ प्रत्येक बूथ से बूथ अध्यक्ष सहित कुल तीन पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेतागणों को बैठक में आमंत्रित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जोशी ने कहा कि जिला स्तरीय इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी लोकसभा एवं निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं के सुझाव लिये जायेंगे। अन्य जनपदों के भी सम्मेलनों की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।