उत्तराखंड कांग्रेस का पुनर्गठन शीघ्र, सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियानः धीरेंद्र प्रताप

एक बचयान में धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य के नेतृत्व में राज्य कांग्रेस एक संगठित और शक्तिशाली विपक्षी दल के रूप में अपना कार्य तत्परता से कर रही है।राज्य की जनता के हितों से जुड़ा ऐसा कोई सवाल नहीं है, जिस पर की राज्य कांग्रेस के नेता अपनी आवाज बुलंद ना कर रहे हों। अंकिता हत्याकांड से लेकर भ्रष्टाचार के तमाम मामलों, भर्तियों के घोटालों, महंगाई, सड़क, बिजली, पानी की खराब हालत के साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियां सभी कांग्रेस के निशाने पर हैं। राज्य की विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में विधायक दल पूरी तत्परता से अपना काम कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का अभियान जारी रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में पार्टी की नई कमेटी की घोषणा अब नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे के चुने जाने के बाद कांग्रेस के प्राथमिक एजेंडे पर है। इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संगठन के लिए नई रणनीति बना ली है।यह तय है की जनता के सवालों को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक मुखर रहने वाली है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।