जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दिया धरना
इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बलबीर सिंह, कोटद्वार नगर अध्यक्ष संजय मित्तल समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य सरकार ने जंगली जानवरों से हमले में मरने वालों को छह लाख रुपये देने की घोषणा की है। ये आजकल महंगाई के दौरा में ऊंट के मुंह में जीरा है। इस राशि को बहुत कम बताते हुए उन्होंने इसकी राशि 2500000 रुपये प्रति व्यक्ति किए जाने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य में बंदर और सूअर कृषि को बर्बाद कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने कोई ठोस नीति नहीं बनाई है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया को तेज किए जाने की मांग की। साथ ही 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण तत्काल लागू की जाने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने 1971 के भारत और पाक युद्ध में भीरतीय सेना के पराक्रम को याद किया। साथ ही शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दो सैनिकों को सुरेंद्र सिंह नेगी और धीरेंद्र प्रताप ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।