बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड में बिजली की दरों बढ़ाने के प्रस्ताव पर उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार को घेरा
देश में बढ़ती महंगाई के बीच अब उत्तराखंड सरकार बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर से झटका देने जा रही है। हाल ही में लोकसाक्ष्य ने इसका खुलासा किया था कि बिजली की दरों को बढ़ाया जा सकता है और इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार किसी भी रूप में जनता को राहत देने में पूरी तरह विफल रही है। चाहे वह डीजल, पेट्रोल व घरेलू रसोई गैस के दामों में राहत की बात हो। अब बिजली के दामों बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इस पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ट्वीट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि- डबल इंजन की धामी सरकार लगातार जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक ओर डीजल पेट्रोल और गैस के दामों में भारी वृद्धि की जा रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली की दरों में 12.5 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के प्रस्ताव से जनता को महंगाई के बोझ तले दबा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी प्रयास का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। सरकार का बिजली की दरों में इसी प्रकार भारी वृद्धि करेगी तो समस्त कांग्रेसजन मजबूर होकर सड़कों में उतरकर धामी सरकार का विरोध करेंगे।
पढ़ेंः उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है झटका, रेट बढ़ाने का प्रस्ताव, उद्योगों को छूट, आम उपभोक्ताओं से लूट
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।