Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 22, 2024

एआईसीसी के वॉर रूम में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक, जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष तेज करने पर जोर

दिल्ली में एआईसीसी के वॉर रूम में उत्तराखंड प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड के समस्त विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही इन मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करने पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुरदीप सिंह सप्पल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित समस्त विधायक उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में जीतकर नवनिर्वाचित विधायक बने काजी निजामुद्दीन तथा लखपत बुटोला का प्रभारी ने स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की जनता का उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि वर्तमान समय में देश गंभीर राजनीतिक चुनौती का सामना कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचलना चाहती है। जनता के अधिकारों को समाप्त कर देना चाहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भयंकर आपदा आई हुई है। पूरे प्रदेश ने देवीय आपदा का दंश झेला है। धामी सरकार को केंद्र सरकार ने एक भी रुपया देवी आपदा से निपटने के लिए नहीं दिया है, जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। भारत सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने अभी तक राज्य का दौरा नहीं किया है। राज्य और केंद्र सरकार को अभी तक यह भी पता नहीं है कि कितना नुकसान राज्य का हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने अभी तक राज्य को हुए नुकसान का आंकड़ा भी जारी नहीं किया है। कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव में दो विधानसभा सीट जीतकर निश्चित रूप से सराहनीय कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी से जिस प्रकार से बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट से विजय हासिल की है, उसे प्रदेश ही नहीं देश में भी उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का मान बड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारे सामने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ नगर निकाय के चुनाव तथा पंचायत के चुनाव हमारे सामने हैं। हम सब ने मिलकर उसका सामना करना है। ऐसे में आपसी मतभेद बुलाकर कांग्रेस पार्टी के हित में राहुल गांधी और खड़गे के नेतृत्व में हम सबको पार्टी को मजबूत करना है। साथ ही उत्तराखंड में पार्टी की खोई भी प्रतिष्ठा को वापस लाना है। यह तभी संभव है, जब हम सब लोग एक साथ मिलकर पार्टी के हित में और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को सही तरीके से जनता के बीच में ले जाएंगे। सबको पूरी ताकत से भाजपा की फासीवादी नीतियों के खिलाफ सड़कों में उतरकर संघर्ष करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

बैठक में एआईसीसी के प्रभारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि हम सबको मिलकर बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करना है। सरकार पार्लियामेंट का भी सम्मान नहीं कर रही है। संसद में गलत बयानी करके जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। हमारे नेता हमारे नेता राहुल गांधी ने संसद में सरकार की गलत नीति का विरोध करने का काम किया है। इससे भारतीय जनता पार्टी बौखला कर ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है। इसका कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों में उतरकर जवाब देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से किए गए कार्यक्रमों का विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने 280 किलोमीटर की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आयोजन कर भाजपा सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केदारनाथ में सोने की चोरी करने का काम किया तथा कृष्णा माई की कुटिया का नाम बदलकर मोदी कुटिया रखने का कुचक्र रचा। हमारी परंपराओं को चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके से मंदिर के गर्भ गृह में कैमरे ले जाकर हमारे मान मर्यादा का उल्लंघन करने का काम किया। उससे निश्चित रूप से केदारनाथ की प्रतिष्ठा को अगाहत लगा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करन माहरा ने कहा कि भविष्य में निश्चित रूप से जो भी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का होगा, उसको प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करके भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम सदन में सरकार को उसकी गलत नीतियों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। हमारे विधायक हर मामले में सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं। हमने सरकार की हर फासीवादी नीति का विरोध करने का काम किया है। जो भी निर्णय भविष्य में केंद्रीय नेतृत्व का होगा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ सदन और सड़क में जबरदस्त आंदोलन करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में विशेष रूप से उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक तिलक राज बेहड़, मनोज तिवारी, मयुख महर, विक्रम सिंह नेगी, मदन सिंह बिष्ट, ममता राकेश, सुमित हृदेश, फुरकान अहमद, अनुपम रावत, लखपत बुटोला, काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र जाति, कुशाल सिंह अधिकारी, गोपाल सिंह राणा, आदेश चौहान, रवि बहादुर मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page