राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सात अगस्त को
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा सितंबर माह में प्रस्तावित है। इसकी तैयारी में उत्तराखंड कांग्रेस जुट गई है। राज्य के विभिन्न मुद्दों और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक सात अगस्त को प्रदेश कार्यालय में होगी। पहले ये बैठक छह अगस्त को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसकी तिथि में परिवर्तन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शीघ्र ही उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य का दौरा करेंगे। इसी के संदर्भ में पार्टी के समस्त पूर्व सांसद, 2019 के सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, 2022 के विधायक प्रत्याशी, एआईसीसी सदस्य, राजनैतिक मामले समिति के सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला व महानगर अध्यक्षों की बैठक सात अगस्त को होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि ये बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में होगी। बैठक में राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियों तथा यात्रा का रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही यात्रा के दौरान जनता के बीच ले जाये जाने वाले मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों व आम जनता के सुझाव लिये जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को राजस्थान में स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। साथ ही दोनों नेताओं को भी नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस वक्त संघर्ष में उतरी हुई है और उत्तराखंड के सधे हुए नेताओं को अन्य राज्यों में चुनाव को लड़ाने के लिए युद्ध की कमान संभालने के लिए भेजा जा रहा है। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस बीच उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी ताकतों ने भी भू कानून को लेकर संघर्ष तेज करने की ठानी है। 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस पर देहरादून में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा इसके अलावा कांग्रेस भी 9 अगस्त को राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी। भारत छोड़ो आंदोलन के संघर्ष में लड़ने वाले नेताओं के अलावा त्याग करने वाले नेताओं के योगदान और कांग्रेस की नीति नीति के प्रचार प्रसार के अलावा दिवंगत नेताओं को भी याद किया जाएगा। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री को फिर याद दिलाया है कि विधानसभा के मानसून सत्र में आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण और 10 फीसद क्षैतीज आरक्षण पर कोई फैसला ना लिया गया तो वे अनशन करने पर मजबूर होंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




