उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
उत्तराखंड कांग्रेस ने सल्ट से भाजपा उम्मीदवार महेश जीना पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है।

उत्तराखंड कांग्रेस ने सल्ट से भाजपा उम्मीदवार महेश जीना पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है। अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए इन दिनों प्रचार अभियान चल रहा है। साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। यहां मतदान 17 अप्रैल को है।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने सल्टविधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार महेश जीना पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। कहा कि वह जनता में शराब व रुपया बांट रहे हैं। साथ ही गाड़ियों के लंबे काफिले साथ दौरा कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी राहुल शाह से टेलीफोन पर बातचीत करके उन्होंने कहा है कि इस उप चुनाव में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भाजापा के उम्मीदवार 25 गाड़ियां लेकर क्षेत्र में चुनाव भ्रमण के कर रहे हैं। खेद की की बात है कि चुनाव अधिकारी इस भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का संज्ञान लेते नहीं दिखाई न देते।
उन्होंने कहा कि कल जीना ने गढ़वाल से जुड़े भोन डांडा, मरचुला उपाध गांव का दौरा किया। परंतु वहां पर हर जगह बे 20 से 25 गाड़ियों के काफिले को लेकर घूम रहे थे ।जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि चुनाव अधिकारी इस पर ध्यान दें। साथ ही चुनाव आचार संहिता के अलावा कोरोना आचार संहिता का भी सख्ती से पालन कराएं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बीजेपी धनबल व बाहुबल से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है पर हार तय है