उत्तराखंड के सीएम का परिवार हुआ कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में आज मिले 584 नए संक्रमित, नौ की मौत
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हो गए। वहीं, प्रदेश में 584 नए संक्रमित मिले। 556 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, शनिवार को नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85853 हो गया। इनमें से 77326 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 1408 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6074 हैं। आज भी देहरादून और नैनीताल जिले में सर्वाधिक संक्रमित मिले। देहरादून में 199 और नैनीताल में 125 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विट के जरिये दी थी। साथ ही लोगों को सलाह दी थी कि जो उनके संपर्क में आए वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच कराएं। शनिवार शाम को वह सपरिवार दून अस्पताल पहुंचे। यहां जांच में उनकी बेटी और पत्नी सुनीता रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी ब बेटी की ईसीजी, ब्लड चेकअप व अन्य जरूरी जांचें दून अस्पताल में की गई। सभी जांच सामान्य पाई गई है। सभी पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं। किसी में कोरोना के लक्षण भी नहीं हैं। हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव है। मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल में काम कर रहे स्टाफ की हौसला अफजाई भी की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।