उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत भी हुए कोरोना संक्रमित, पूर्व सीएम हरीश रावत की रिपोर्ट आई निगेटिव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने स्वंय ट्विट करके दी। इसके साथ ही उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें शनिवार 19 जनवरी को दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलना है। इससे पहले उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज में अपना कोरोना टैस्ट कराया था।
जिस तरह से कोरोना उत्तराखंड में लगातार पांव पसार रहा है, उसी गति की राजनीतिक, धार्मिक सामाजिक, कर्मचारी व अन्य संगठनों के कार्यक्रमों में कोरोना के नियमों के प्रति लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि लोग इसकी चपेट में आसानी से आ रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अधिकांश कार्यक्रमों में मास्क को लगाए नजर आते रहे। उनका मास्क नाक और मुंह से नीचे कभी लटका नहीं दिखा। हालांकि कई बार संबोधन के दौरान वह मास्क हटाकर बोले। कहीं न कहीं कोई चूक तो जरूर हुई होगी कि वह भी कोराना संक्रमित हो गए। कोरोना से भाजपा के साथ ही कांग्रेस के कई नेता संक्रमित हो चुके हैं।
त्रिवेंद्र ने किया ट्विट
आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट किया कि- आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं। अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
हरीश रावत ने पूछा हाल
उत्तराखंड के पूर्व हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले अपना कोरोना टैस्ट कराया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन करके उन्होंने उनका हालचाल पूछा। साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
लॉकडाउन के बाद पहली बार पार्टी नेताओं से मिलेगी सोनिया
सोनिया गांधी लॉकडाउन से बाद से पहली बार पार्टी नेताओं से मिल रही है। इसके लिए 19 दिसंबर को उनके साथ होने वाली बैठक में सभी नेताओं में उत्साह है। हरीश रावत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं। ऐसे में वह भी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में भाग लेने से पहले सभी को कोविड टैस्ट कराना जरूरी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।