उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने प्रदेश के मतदाताओं से की अधिक संख्या में मतदान की अपील, देहरादून में चला जागरूकता अभियान
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी श्रेणियों के मतदाताओं के लिए सुगम एवं सहभागी बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की गयी है। इस वर्ष कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के बीच राज्य में सामान्य विधानसभा निर्वाचन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही है। मुख्य सचिव ने विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं से अपने मतदान का प्रयोग कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की है।दिव्यांगजनों के लिए बूथों पर सुगम सुविधाएं
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में विभिन्न बूथों पर दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु बूथों पर सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार ‘आदर्श पोलिंग बूथ’ एवं ‘सखी’ बूथ स्थापित किए गए हैं। जनपद में 23 आदर्श बूथ एवं 18 सखी बूथ बनाए गए हैं। जनपद में कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर पर सेनिटाइजेशन करवाया गया है।
चलाया गया जागरूकता अभियान
उन्होंने बताया कि निर्देशों के अनुपालन में नोडल अधिकारी स्वीप/संयुक्त मजिस्ट्रेट आंकाशा वर्मा के नेतृत्व में स्वीप की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद में स्वीप कार्यक्रम में अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों से सभी वर्गों प्रथम बार वोटर, युवा, दिव्यांग, महिला वृद्धजन, किन्नर मतदाताओं को अपने मताधिकार को प्रयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद में आज विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए जनमानस को 14 फरवरी मतदान हेतु जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी जनपदवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व पर 14 फरवरी को मतदान के दिवस के दिन अपने सबकाम छोड़कर अवश्य ही मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनपद में को अधिक वोटिंग प्रतिशत वाला जनपद बनाने में सहयोग करें। उन्होंने सभी वर्गों, युवा, महिला, दिव्यांग, थर्ड जैण्डर, वृद्ध मतदाताओं से अपना मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की है।





