उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में प्रियांशी रावत और इंटरमीडिएट में पीयुष और कंचन टापर
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत ने रिजल्ट की घोषणा की। इस बार हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाईस्कूल में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत जेबीएसजीआइसी, गंगोलीहाट, पिथोरगढ़ जिले से हैं। इंटरमीडिएट में अव्वल आने वाले पीयुष खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा से हैं। वहीं, कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं। पीयुष और कंचन ने बराबर अंक हासिल किए और संयुक्त टापर बने। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स
1. पीयुष खोलिया और कंचन जोशी – 488/500 – 97.60%
2. अंशुल नेगी – 485/500 – 97%
3. हरीश चंद्र – 480/500 – 96%
यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स
1. प्रियांशी रावत – 500/500 – 100%
2. शिवम मलेथा – 498/500 – 99.60%
3. आयुष – 495/500 – 99% (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम ने कहा कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। प्यारे विद्यार्थियों, आपको उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं !
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।