उत्तराखंड भाजपा प्रभारी गौतम ने महिला मोर्चा सोशल मीडिया को दिया मंत्र, उपलब्धियों के साथ विपक्ष को शालीनता से दें जवाब
भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड सोशल मीडिया कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों संगठन के कार्य योजनाओं के साथ विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का भी शालीनता से जवाब दें।
भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड सोशल मीडिया कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों संगठन के कार्य योजनाओं के साथ विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का भी शालीनता से जवाब दें।
आज महिला मोर्चा की सोशल मीडिया पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से सरकार के संबंध में फैलाई जाने वाले झूठ का शालीनता से जवाब देकर उनका जनता को भ्रमित करने का प्रयास विफल करना है। साथ ही अपनी सरकारों की उपलब्धियों, संगठन की कार्य योजनाओं और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात निरंतर रखनी है।
गौतम ने वार्ड स्तर तक सोशल मीडिया टीम के गठन को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि व्यक्ति आज समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों से भी पहले सोशल मीडिया पर हर गतिविधि के बारे में सूचना प्राप्त कर लेता है। वह दूसरों के विचार जानने के साथ ही अपने विचार भी खुलकर सोशल मीडिया के माध्यम फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम में सक्रिय रहता है। इसीलिए पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि उपरोक्त माध्यमों का पार्टी हित में अधिक से अधिक उपयोग करें।
गौतम आज बीजापुर गेस्ट हाउस में महिला मोर्चा की सोशल मीडिया टीम से भेंट कर रहे थे। भेंट करने वाले में महिला मोर्चा आईटी सेल प्रभारी पूनम शर्मा, नीता रावत, अंकिता शर्मा, भावना रानी, कमला, रश्मि, शारदा, गीता थापा सहित महिला मोर्चा की दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित रहीं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।