उत्तराखंड भाजपा ने किया कटाक्षः कांग्रेस का एक ही नारा-हम नहीं सुधरेंगे
उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार कोरोना काल में नियमों की धज्जियां उड़ा कर प्रदर्शन करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता शायद यही स्थापित करना चाहते है कि वह नहीं सुधरेंगे। उनकी नजर में जनता का जीवन और स्वास्थ्य कि कोई कीमत नहीं है ।
आज एक बयान में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में कांग्रेस नेता अपनी बुरी स्थिति से इतने परेशान हैं कि वे अपना संयम खो बैठे हैं। उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सहित विभिन्न नेता अपनी व्यक्तिगत राजनीति को जीवित रखने के लिए जिस प्रकार से कोरोना काल में सारे नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं, वह निंदनीय ही नहीं अपितु खतरनाक भी हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में यह गतिविधियां जन जीवन के प्रति खिलवाड़ है। इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस को जनहित और जनता के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं है। यदि ऐसा होता तो वे नियमों का पालन करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह कहना कि उन पर चाहे कितने मुकदमे हो जाए, वह अपनी गतिविधियां जारी रखेंगे। इस से साफ है कि कांग्रेस नेता अपनी कुंठाओं से इतने ग्रस्त है कि उन्हें न कानून की चिंता है और न जनता के जीवन की।
डॉ. भसीन ने कहा कि सबसे विचित्र बात यह है कि कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं, वे पूरी तरह आधारहीन है। वे इस बात को दर्शाते हैं कि कांग्रेस अपनी पुरानी रणनीति झूठ बोलो, गाली दो और भाग जाओ का ही अनुशरण कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा से जितने सवाल पूछे, हमने उनका उत्तर दिया। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की ओर से पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस विपक्ष में रहते केवल आरोप लगाती है। जब स्वयं सत्ता में होती है तो वह जनहित में कुछ नहीं करती।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।