उत्तरकाशी में यूटीलिटी वाहन खाई में गिरा, चालक के बेटे की मौत, पांच घायल, तीन घायल सहारनपुर के
उत्तरकाशी में बड़कोट तहसील के अंतर्गत काडरी के निकट एक यूटीलिटी वाहन के खाई में गिरने से वाहन चालक के पुत्र की मौत हो गई। वहीं चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोग सहारनपुर निवासी एक ही परिवार के हैं। इनमें एक साल की छोटी बच्ची भी है। तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, घायल वाहन चालक और एक बच्ची का डामटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
हादसा बड़कोट में काडारी के पास मोड़ पर हुआ। बताया जा रहा है कि वाहन में चालक सहित छह लोग सवार थे। सभी लोग गोदिन से डामटा जा रहे थे। तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। घटना रविवार सुबह 11 बजे की है।
तब तक विजयदास (21 वर्ष) पुत्र सूरत दास निवासी ग्राम गोदिन उत्तरकाशी की मौत हो चुकी थी। वाहन विजयदास के पिता सूरतदास (42) पुत्र भट्टू दास चला रहे थे। वहीं, वाहन में सवार रोहित (32 वर्ष) पुत्र नरेंद्र निवासी शामली सहारनपुर, रोहित की पत्नी नीतू (24 वर्ष), रोहित की एक वर्षीय बेटी कुमारी कनिष्का के साथ ही वाहन चालक और कुमारी अवंतिका (सात वर्ष) पुत्री विनोद निवासी गोदिन गांव उत्तरकाशी को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां से रोहित, नीतू और कनिष्का को हायर सेंटर रेफर कर दिया
उत्तरकाशी से हरदेव पंवार की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।