एसजीआरआर इंटर कॉलेज भोगपुर में यूसर्क ने मनाया हरेला कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून की ओर से हरेला सप्ताह के अंतर्गत आज देहरादून में एसजीआरआर इंटर कॉलेज भोगपुर में 50 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए गंभीरता के साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा और संस्कृति में प्रकृति के पांच महाभूतों को जीवन के लिए बहुत आवश्यक माना गया है। हरेला पर्व प्रकृति को समर्पित लोक पर्व है, हम सभी को पौधारोपण करने के साथ साथ उसकी वर्ष भर देखभाल भी करनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रोफेसर अनीता रावत ने इस अवसर पर उपस्थित सभी 250 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को हरेला शपथ भी दिलाई। प्रोफेसर रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा राज्य के विभिन्न विद्यालयों में स्थापित 130 विज्ञान चेतना केंद्रों के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में हरेला सप्ताह मनाया जा रहा है तथा बृहद वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूसर्क वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि हरेला हम सभी को प्रकृति से जोड़ता है और प्रकृति संरक्षण की प्रेरणा देता है। हरेला प्रकृति पूजन का पर्व है। इस अवसर पर यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला आज उत्तराखंड ही नहीं समूचे भारत में लोकप्रिय हो चुका है जो लोगों को प्रकृति के समीप ले जाते हुए उसके संरक्षण की प्रेरणा देता है। हमको अपने जीवन में पौधों का रोपण करने के साथ साथ तथा उनका संरक्षण भी करना चाहिए व दूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रकृति हमारी रक्षा करती है हमको प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। एसजीआरआर इंटर कॉलेज भोगपुर के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुठारी ने कार्यक्रम बोलते हुए कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण की रक्षा करने के लिए आगे आकर कार्य करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तथा पॉलीथिन का प्रयोग बंद करना होगा। डॉ संजय कुठारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के प्रभारी शिक्षक कृष्ण चंद्र रयाल, पीटीए अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्ष यशोदा जगुड़ी एवं 250 छात्र छात्राओं सहित कुल 270 लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मंजीत सिंह मनवाल ने किया। विद्यालय में हरेला पर्व पर विद्यार्थियों के मध्य आयोजित सीनियर एवं जूनियर वर्ग हेतु पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोस्टर प्रतियोगिता परिणाम सीनियर वर्ग
1. प्रथम स्थान: कुमारी शिवानी, कक्षा 12B
2. द्वितीय स्थान: कुमारी वैष्णवी, कक्षा 12B
3. तृतीय स्थान: कुमारी नीलाक्षी, कक्षा 10
4. सांत्वना पुरस्कार: कुमारी आरती, कक्षा 9
जूनियर वर्ग
1. प्रथम स्थान: कुमारी रजनी, कक्षा 8
2. द्वितीय स्थान: शुभम, कक्षा 7
3. तृतीय स्थान: तनीषा, कक्षा 8
4. सांत्वना पुरस्कार: हर्षित,कक्षा 6
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




