Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 22, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत, चीन सहित ब्रिक्स देशों को धमकी, कहा- यदि नहीं माने तो सौ फीसद टैरिफ लगाऊंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत, चीन, रूस सहित सभी ब्रिक्स देशों को धमकी दी है। ब्रिक्स में ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं। ये समूह वैश्विक तौर पर अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करना चाहता है। क्योंकि यदि डालर की बात की जाए तो आज भी इसके मुकाबले भारतीय रुपया काफी गिरा हुआ है। आज 31 जनवरी 2025 को एक डालर की कीमत भारतीय रुपये में 86.64 रुपये है। यानि 86 रुपये 64 पैसे। ऐसे में ब्रिक्स देश देश अपने व्यापार को ब्रिक्स करेंसी की मदद से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रूस और चीन पहले से ही डॉलर के बजाय युआन और अन्य मुद्राओं में व्यापार कर रहे हैं। अब ब्रिक्स की इस नई करेंसी से अमेरिका की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। वहीं, माना जा रहा है कि यदि ब्रिक्स देश अपनी करेंसी लॉन्च करते हैं, तो यह अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को या कहें अमेरिका की दादागिरी को कमजोर कर सकती है। अमेरिका की वैश्विक शक्ति का एक बड़ा कारण डॉलर का प्रभुत्व है। अगर दुनिया डॉलर के बजाय ब्रिक्स की मुद्रा को अपनाने लगे तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन्हीं कारणों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि ब्रिक्स देश यह समझ लें कि वे अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस नहीं कर सकते। यदि उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो अमेरिका इन देशों पर 100 फिसदी टैरिफ लगाएगा। सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप ने कहा कि अगर ब्रिक्स अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने के लिए अपनी नई करेंसी शुरू करेगा तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्हें अमेरिकी बाजार से बाहर कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तमाशबीन नहीं रहेगा और इस खतरे का जवाब देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि BRICS देश अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं। हम इसे चुपचाप नहीं देखेंगे। अगर BRICS नई करेंसी बनाते हैं या किसी अन्य करेंसी को सपोर्ट करते हैं तो उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएगा। अगर ऐसा हुआ तो BRICS देशों के लिए अमेरिकी बाजार के दरवाजे बंद हो जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देखें ट्रंप का ट्विट

इससे पहले भी दे चुके हैं धमकी
इससे पहले भी शपथ के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के महज 10 दिनों के भीतर ही उन्होंने दूसरी बार ब्रिक्स देशों को 100 फीसदी टैरिफ को लेकर धमकाया है। अब देखना है कि इस मामले में ब्रिक्स देश झुकते हैं या फिर अमेरिका की धमकी सिर्फ धमकी साबित होती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Test de inteligență: găsiți 3 diferențe în imaginile unei Iluzia optică a berzelor: O misiune aproape imposibilă pentru cei mai isteți: găsirea unui Un detectiv priceput Provocare mentală: Metoda secretă dezvăluită de Vizionarii lunetiști întâlnesc hoțul: un joc de