उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने एबीसी सेंटर के उच्चीकरण का किया अनुमोदन
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत केदारपुरम में एबीसी सेंटर के उच्चीकरण के लिए अपना अनुमोदन दिया है। शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि देहरादून के केदारपुरम में निराश्रित श्वान पशुओं की जनसंख्या नियंत्रण के संचालन के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल कैंपस के उच्चीकरण किया जाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इसमें पशु चिकित्सकों के लिए चार आवासीय कक्ष, जिसमें शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल किचन तथा डॉरमेट्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया की भूतल के लिए 372.43 वर्ग मीटर प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों में 87.11 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।
डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बस दुर्घटना पर जताया दुख
डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। माँ गंगा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय कष्ट को सहन करने का संबल प्रदान करें। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।