सीएम आवास कूच को निकले उपनल कर्मी, पुलिस ने रास्ते पर रोका, आप कार्यकर्ता भी हुए शामिल

समान कार्य के लिए समान वेतन देने और चरणबद्ध नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार धरना स्थल से सीएम आवास के लिए कूच किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज कर्मी क्रॉसिंग के पास सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
उत्तराखंड के देहरादून में मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। महासंघ के बैनर तले वे सहस्रधारा रोड स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सीएम कूच का एलान किया गया।
महासंघ के अध्यक्ष कुशाग्र जोशी और महामंत्री हेमंत सिंह रावत का कहना था कि सरकार उपनल कर्मियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। ऐसे में कर्मचारी आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। धरने पर बैठने वालों में मुख्य संयोजक महेश भट्ट, विनोद गोदियाल, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, सौरभ नेगी, रविन्द्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार, विनय प्रसाद आदि कर्मचारी शामिल रहे।
आप कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन, कूच में हुए शामिल
इस कूच को समर्थन देने धरना स्थल पर आप कार्यकर्ता पहुंचे। जहां से उन्होंने उनके कूच में शामिल होकर उन्हें समर्थन दिया। इस मौके पर आप पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया, रविंद्र आनंद, प्रीति गुप्ता ,नवाब सिद्यीकी, वसीम अंसारी, श्रीपान आर्य, राजीव तोमर समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।