Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

video: इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में नायाब इंजीनियरिंग, विधायक के धक्के से गिरी दीवारें, वीडियो वायरल

चार मंजिले इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की गुणवत्ता की पोल विधायक के हाथ के धक्के से खुल गई। एक धक्के पर दीवार भरभराकर गिरने लगी।

चार मंजिले इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की गुणवत्ता की पोल विधायक के हाथ के धक्के से खुल गई। एक धक्के पर दीवार भरभराकर गिरने लगी। हालांकि, ताजा ताजा निर्माण के दौरान तो किसी भी दीवार को हाथ के धक्के से गिराया जा सकता है, लेकिन दीवारें सूखी हुई थी। इससे साफ है कि या तो ये पहले की बनी हुई थी और उनकी तराई नहीं की गई। या फिर सीमेंट ही नकली रहा होगा। क्योंकि किसी निर्माण के एक दिन बाद से कुछ दिन तक तराई करना जरूरी है। जैसे जैसे पानी पड़ता है तो सीमेंट की पकड़ मजबूत होती है। यहां निर्माणाधीन भवन की पूरी की पूरी दीवारें ही सूखी नजर आ रही हैं। ना ही सीमेंट ही ईंटों पर पकड़ बना पाया। हो सकता है ये इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार बनाने का नया इंजीनियरिंग कांसेप्ट हो।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ आरके वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विधायक ने स्वयं ही जारी किया है। दरअसल, आर के वर्मा रानीगंज में बन रहे राज्य की इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वो जब हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिषद की बन रही दीवार पर चलने लगे तो दीवार उनके चलने भर से ही हिलने लगी। इसके बाद उन्होंने कुछ दीवारों को हाथ से धक्का दिया तो वो गिर गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के रानीगंज में बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में जा रहे सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा से लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत की। इसके बाद विधायक ने निर्माण कार्य को मौके पर जाकर देखा। विधायक ने धक्का दिया तो निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज दीवार गिर गई।
शिवसत ग्राम के लोगों का आरोप है कि ग्रामसभा शिवसत में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व 100 बेड के सरकारी हॉस्पिटल की निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है। मानकों का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ आरके वर्मा ने कहा कि बहुत सारी दीवारें इतनी कमजोर हैं, जिन्हें धक्का देते ही गिर जाएंगी। जिसके बाद विधायक ने विभाग के विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जिलाधिकारी को भी जानकारी दी।

समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि ऐसे घटिया निर्माण काल से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार कर रही। यह उनके मौत का इंतजाम है। रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन। वहीं सपा प्रमुख ने इस वीडियो पर लिखा कि भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला। बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईटों को जोड़ डाला।
सपा नेता शिवाकांत यादव ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि ऐसी कौन सी दीवार है बनाई जा रही है जो धक्का मारने से ही गिर जा रही हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और देश की नरेंद्र मोदी सरकार क्या कर रही है? सपा नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Tajemství křehkého prosa proti lepivé hmotě, o které Obiloviny ve stravě koček: proč mohou Přišlo k