संयुक्त नागरिक संगठन ने किन्नरों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में संयुक्त नागरिक संगठन ने किन्नरों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें विभिन्न समारोह के मौकों पर किनरों के लिए बधाई राशि तय करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संयुक्त नागरिक संघटन ने कहा कि देहरादून में किन्नरों की ओर से लोगों से अवैध और मनमानी वसूली की जा रही है। उन्होंने सरकार से विवाह के दौरान 1001, पुत्र जन्म पर 2100 रुपये और गृह निर्माण पर 1501 रुपए की राशि किन्नरों के लिए नियत करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही मांग की गई है कि किन्नरो को पहचान पत्र भी जारी किए जाएं। ताकि कोई अन्य अवांछनीय तत्व बधाई के नाम पर इनकी आड़ में अवैध वसूली न कर सके। साथ ही साथ सरकार से यह मांग भी की गई कि घरों में जाकर अत्यधिक शोर शराबा व मनमानी बधाई न मिलने पर अश्लील हरकतें न करने की सख्त हिदायत दी जाए। अन्यथा नागरिकों के लिए पुलिस सहायता 105 व 1905 प्रदान की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मांग की गई कि यदि कहीं इनके खिलाफ अभद्रता की शिकायत आती है तो शांतिभंग करने पर पुलिस में प्रथमिकता के आधार पर शिकायत दर्ज की जाय। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में संगठन के महामंत्री सुशील त्यागी, जगमोहन मेंदीरत्ता, पूर्व पार्षद मोंटी कोहली, प्रदीप कुकरेती, चोधरी ओमवीर, जीएस जसस्ल, खुशवीर, दिनेश भंडारी, एसपी डिमरी, दीप चंद आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
Salute to krantikari Bhanu Bhangwal…jaihind