अंडर 19 जिला क्रिकेट लीगः देहरादून बी बना विजेता, ऋतिक दुहून सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 2024-25 में का फाइनल मैच आज सोमवार आठ अप्रैल को खेला गया। इसमें देहरादून बी ने देहरादून सी को आठ विकेट से हराया। देहरादून बी के गेंदबाज ऋतिक दुहून मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फाइनल मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड-1 में देहरादून बी और सी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर देहरादून सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 181रन पर सिमट गई। तुषार सेठी ने 34, राहुल कुमार ने 32,शुभम् पंत ने 28 व विनायक बलूनी ने 20 रन बनाए। देहरादून बी के ऋतिक दुहून ने चार, आयुष ने दो व राजवीर सैनी,कृष्णा राजभर, शौर्या राणा ने एक-एक विकेट चटकाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून बी ने 37.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर जीत हासिल की। राज तोपवाल ने नाबाद 94 , अमित शर्मा ने नाबाद 64 रन बनाएं। देहरादून बी के जय राव ने एक विकेट झटका। देहरादून बी ने मैच आठ विकेट से जीता। ऋतिक दुहुन मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। मैच की अंपायरिंग अमित कुमार,आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग अमरजीत सिंह द्वारा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर डीसीए देहरादून के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ल, सहसचिव अनिल डोभाल, डायरेक्टर डीसीए अशोक गुप्ता, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, एडमिस्ट्रेशन डीसीए विपिन जोशी,चयनकर्ताओं में आनन्द थापा,धनराज शर्मा और शीतल सिंह, सागर बोरा, दीपक सिंह,हिमांचल यधुवंशी, रोहन कुकरेती, मुकेश रयाल उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।