देहरादून में शुरू हुई अंपायरिंग और स्कोरिंग की कार्यशाला, प्रशिक्षण के बाद लीग में मिलेगा मौका
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से अंपायरिंग और स्कोरिंग के लिए आज से कार्यशाला आरंभ कर दी गई है। इसमें प्रशिक्षित अंपायर और स्कोरर को जिला क्रिकेट लीग सहित अन्य लीग में मौका दिया जाएगा। इस कार्यशाला में अंपायरिंग सीखने के लिए 14 और स्कोरिंग के लिए 20 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
एसजीआरआर बिंदाल के कॉंफ्रेंस हाल में आयोजित की जा रही कार्यशाला 28 फरवरी तक चलेगी। इसमें तीन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य अंपायरिंग के बुनियादी नियमों और मानदंडों को अद्यतन और ताजा करना है। ताकि जिला स्तरीय खेलों में अंपायरिंग और स्कोरिंग के मानक को बढ़ा सकें। कार्यशाला में शेखर आर्य और अंशुल धीमान बीसीसीआई स्तर के अंपायर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे। योग्य उम्मीदवार को जिला लीग और अन्य जिला क्रिकेट संघ देहरादून इवेंट्स में अंपायरिं और स्कोरिंग का मौका दिया जाएगा। इससे पहले आज कार्यशाला का उद्घाटन डीसीए संरक्षक पीसी वर्मा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ल, क्रिकेट ऑपरेशन सुमित डोभाल ने संयुक्त रूप से किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।