बारिश और भूस्खलन ने बदली यूकेडी की रणनीति, अब गैरसैंण महाधिवेशन की तिथि परिवर्तित
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं भी हर दिन हो रही है। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल का महाधिवेशन चमोली जिले के गैरसैंण में 24 व 25 जुलाई को तय था। अब इसकी तिथि में बदलाव कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में उक्रांद के कार्यालय में आयोजित वरिष्ठ नेताओं की बैठक में आपसी सहमति से ऐसा निर्णय किया गया। तय किया गया कि वर्तमान में अत्यधिक बारिश एवं पहाड़ों में भूस्खलन के कारण 24-25 जुलाई को गैरसैंण में प्रस्तावित महाधिवेशन को किया जाना संभव नहीं है। यद्यपि महाधिवेशन की समस्त व्यवस्थाएं कर दी गई थी, लेकिन वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए गैरसैंण में महाधिवेशन किया जाना संभव नहीं है। क्योंकि महाधिवेशन में सभी कार्यकर्ताओं को भी भाग लेना होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में तय किया गया कि अब 24 व 25 जुलाई के स्थान पर अब उत्तराखंड क्रांति दल का महा अधिवेशन 18 व 19 नवंबर को गैरसैंण में ही किया जाएगा। वर्तमान में चुनाव से संबंधित समस्त अधिसूचनाएं इस निर्णय के द्वारा निरस्त की जाती हैं। 8 व 19 नवंबर के महाधिवेशन के लिए चुनाव से संबंधित समस्त अधिसूचना तिथि अनुसार बाद में जारी की जायेंगी। बैठक में अध्यक्ष काशीसिंह ऐरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार, बीडी रतूड़ी, सुरेंद्र कुकरेती एवं पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी जी मौजूद रहे। बैठक से संबंधित जानकारी केंद्रीय महामंत्री विजय कुमार बौड़ाई की ओर से जारी की गई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।