यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, लगाए कई आरोप
इस दौरान विजेंद्र सिंह रावत ने आरोप लगाया गया कि देहरादून नगर क्षेत्र में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से जमीनों पर अवैध कब्जे कराए जा रहे हैं। साथ ही साथ मानकों के अनुरूप नक्शे ना पास करके अवैध रूप से प्लाटिंग के नक्शे पास किए जा रहे हैं। वन भूमि के समीप तमाम प्लॉटिंग जारी है। प्राधिकरण पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुका है तथा जनता की शिकायतों की अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अदूरदर्शिता के चलते देहरादून के हालात खराब हो गए हैं। देहरादून की सड़कें चलने लायक नहीं बची हैं। कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। सड़कें, गलियां संकरी हो गई हैं। निर्माण कार्यों में कमीशन खोरी की जा रही है। मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर किए गए कार्य का भौतिक निरीक्षण किया जाए तो स्थिति अत्यंत दयनीय नहीं होती। पार्को के सौंदर्यीकरण के नाम पर धन की बंदरबांट की जा रही है। पार्कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने आनिवार्य है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूकेडी की कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत एडवोकेट ने कहा कि जांच एजेंसियों को एमडीडीए के अभियंताओं की संपत्ति की जांच करनी चाहिए। साथ ही सभी अधिकारियों की ओर से संपत्ति की घोषणा के शपथ पत्र कर्मचारी आचार संहिता के तहत जमा होने चाहिए। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल डोभाल ने कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अपने मूल कर्तव्य का निर्वहन करे। शहर को पार्किंग युक्त, पार्क युक्त कालोनी और हरियाली युक्त शहर बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर महामंत्री संजीव भट्ट ने कहा कि प्राधिकरण केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर बिल्डर एवं भू माफियाओं को संरक्षण देना बंद करें। उत्तराखंड क्रांति दल भ्रष्टाचार के लिए स्वयं आगे आकर उग्र आंदोलन करेगा। प्रदर्शन में केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, कार्यालय प्रभारी दीपक गैरोला एडवोकेट, महिला अध्यक्ष सुलोचना, महिला उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा, सरोज मेहर, मंजू रावत, मीनू थपलियाल, गुलिस्ता खान, महानगर संगठन मंत्री देवेंद्र रावत, संजीव भट्ट, जितेंद्र कुमार, टी एन बहुगुणा, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र पंत, पंकज पोखरियाल, राजेंद्र गोसाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।