उत्तराखंड में यूकेडी ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, 16 लोगों के नामों की घोषणा, देखें सूची
उन्होंने बताया कि उक्रांद पूरी तैयारी के साथ 2022 के चुनाव में जा रहा है। दल के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में लगाएंगे। उक्रांद जनता के समक्ष प्रमुख मुद्दों भूकानून, राजधानी, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार पर मुखर होकर अपना प्रचार केंद्रित करेगी। केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी बहुत जल्दी जारी कर दी जाएगी। उक्रांद ने पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया और अब 2022 की लिए प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि संगठन में देवेंद्र चमोली को दल का महामंत्री बनाया गया है। बताया कि जौनसार चकराता विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता टीकम राठौर ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ दल की सदस्यता ग्रहण की।
ये हैं घोषित प्रत्याशी
देवप्रयाग से दिवाकर भट्ट, द्वाराहाट से पुष्पेश त्रिपाठी, श्रीनगर से मोहन काला, धनोल्टी से उषा पवार, लैंसडाउन से एपी जुयाल, अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी, काशीपुर से मनोज डोबरियाल, यमकेश्वर से शांति प्रसादभट्ट, केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत, रायपुर से अनिल डोभाल, ऋषिकेश से मोहन सिंह असवाल, देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला, चौबट्टाखाल से वीरेंद्र सिंह रावत, टिहरी से उर्मिला महर सिलकोटी, किच्छा से जीवन सिंह नेगी और डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल के नाम शामिल है।
प्रेस वार्ता में दल के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र पंवार, बीडी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी, हरीश पाठक, सुरेंद्र कुकरेती, ए पी जुयाल, किशन मेहता, केन्द्रीय चुनाव प्रभारी ललित बिष्ट , जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, प्रमिला रावत, राजेश्वरी रावत, राजेंद्र बिष्ट, कुंवर प्रताप, उत्तम सिंह रावत, अशोक नेगी, महावीर रावत, बिपिन रावत, विजेंद्र रावत, दीपक रावत, गणेश कला, एस एन बिष्ट, किरण रावत, प्रीति थपलियाल, मीनाक्षी घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।