उत्तराखंड में यूकेडी ने भी जारी कर दी स्टार प्रचारकों की सूची, कुल 34 नामों को किया शामिल
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर क्रांति दल ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशीसिंह ऐरी ने चुनाव में प्रचार को और तेज करने के लिये दल के प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी प्रदान की है।
स्टार प्रचारकों की सूची
1-काशी सिंह ऐरी
2-दिवाकर भट्ट
3-त्रिवेन्द्र सिंह पवांर
4-वीडी रतूड़ी
5-डॉ.नारायण सिंह जन्तवाल
6-डीडी जोशी
7-ललित बिष्ट
8-किशन सिंह मेहता
9-प्रताप शाही
10-महेश परिहार
11-डॉ. विहारी लाल जालन्धरी
12-ब्रह्मा नन्द डालाकोटी
13-डॉ. बीके ओली
14-मोहन उपाध्याय
15-खड़क सिंह बगडवाल
16-प्रमिला रावत
17-सरिता पुरोहित
18-रणजीत गाड़ाकोटी
19-बहादुर सिंह रावत
20-विजय बौड़ाई
21-जय प्रकाश उपाध्याय
22-आनन्द सिलमाणा
23-भुवन चन्द्र जोशी
24-महेश मठपाल
25-कैलाश थपलियाल
26-दीपक भाकुनी
27-तेजपाल सिंह रावत
28-कुलदीप सिंह रावत
29-सुनील ध्यानी
30-शुशील उनियाल
31-राहुल गड़िया
32- डॉ शकितशैल कपरूवान
33- जयदीप भट्ट
34- कमलकांत
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।