केदारनाथ उपचुनाव में यूकेडी ने भी घोषित कर दिया प्रत्याशी, आशुतोष भंडारी पर खेला दांव
उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। आज देहरादून में प्रेस वार्ता में यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने दल के प्रत्याशी के रूप में आशुतोष भंडारी के नाम की घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आशुतोष भंडारी रुद्रप्रयाग के बीरोंदेवल के स्वर्गीय बीर सिंह भंडारी के सुपुत्र हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने साढ़े पांच साल की होम्योपैथिक चिकित्सा की डिग्री हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सेवा की। कोरोना के बाद पिछड़े व स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित अपने क्षेत्र में ही जनसेवा करने का निर्णय लिया। उन्होंने कोरोना काल में रुद्रप्रयाग के होम्योपैथिक अस्पताल में अवैतनिक सेवा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष जुयाल ने बताया कि आशुतोष भंडारी वर्तमान में सरकार की पहाड़ विरोधी नीतियों, केदारनाथ मंदिर में सोने की चोरी, दिल्ली में रुद्रप्रयाग से पत्थर ले जाकर केदारनाथ मंदिर बनाने के जनविरोधी और शास्त्र विरोधी तुगलकी फैसले, हेलीकॉप्टर कंपनियो की सरकार से मिलकर की जाने वाली मनमानी, मंदाकिनी नदी में अवैध खनन, डंपिंग जोन के नाम पर अनियंत्रित व आपदाओं को आमंत्रण देने वाले कृत्यों के विरुद्ध मुखर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि केदारनाथ की जनता ऐसे सुयोग्य व कर्मठ, क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति संघर्षरत प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर सेवा का मौका देगी। प्रेस वार्ता में उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह, केंद्रीय प्रवक्ता दीपक रावत आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।