यूके के विशेषज्ञों का ग्राफिक एरा में ग्लोबल वेल्यू चेन पर व्याख्यान, बताई ये बारीकियां
यूके की प्लेमाउथ यूनिवर्विटी के विशेषज्ञों ने आज ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन, व्यापार और निवेश के अयामों की बारीकियों पर पर प्रकाश डाला। ग्लोबल वेल्यू चेन एण्ड इण्डिया, विषय पर आयोजित इस व्याख्यान में प्लेमाउथ बिजनेस स्कूल के लेक्चरार डा. अतुल मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल वेल्यू चेन विश्व व्यापार की एक प्रमुख विशेषता बन गई है। जिसमें विकासशील, उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाएं शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. अतुल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन, व्यापार और निवेश ग्लोबल वेल्यू चेन की अन्तरचाल तेजी से बढ़ रही है। जहां उत्पादन प्रक्रिया कई देशों में हो रही है। भारत में व्यापार, उत्पादन और मानव संसाधन के लिए प्रचुर संभावनाएं हैं। प्लेमाउथ यूनिवर्सिटी यूके के हेड आफ इण्टरनेशनल आफिस पीटर इनग्राम, एसोसिएट प्रोफेसर डा. रिचर्ड पार्कमैन, रिजनल मैनेजर साउथ एशिया विल्मा पॉल ने ग्राफिक एरा के साथ एमबीए डुअल डिग्री, सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम और समर स्कूल जैसे विषयों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोधकर, सूचित अरोड़ा, डा. सचिन शर्मा मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।