ग्राफिक एरा में उगाडी की धूम, महिला सशक्तिकरण पर सम्मलेन आयोजित
चैत्र नवरात्री और हिन्दू नववर्ष के पहले दिन आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक दिखी। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी चैत्र नववर्ष मनाने के साथ ही दक्षिण भारत के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने उगाडी पारम्परिक तरीके से मनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुबह तड़के से ही उत्सुक छात्र छात्रायें ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के बी.टेक ब्लॉक को पारम्परिक मुग्गुलु रंगोली और आम के बोर, नीम की पत्तिया, इमली, गुड़, नमक और मिर्ची के मिश्रण से बने पारम्परिक पेय पछाडि सभी को पिलाया गया। दक्षिण भारतीय परंपरा में इस पेय को साल की शुरुवात के लिए शुभ माना जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूजा के बाद सभी ने पंचमित्र ग्रहण किया। पारम्परिक दक्षिण भारतीय संगीत के सत्र के साथ पारम्परिक दक्षिण भारतीय खाना परोसा गया। दक्षिण भारतीय मूल के छात्र छात्राओं ने लेमन राइस, मसाला ब्रिंजल करी, सांबर और मिर्ची के पापड़ (भज्जी) को परोसा। चैत्र माह का पहला दिन हिन्दू नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है जहां तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इसी उगाडी की तरह मनाया जाता है। वहीं महाराष्ट्र और गोवा में गुड़ी पड़वा के नाम से जाना जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्र निर्माण में महिला शशक्तिकारण की भूमिका को समझने के लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मलेन का आयोजन किया। इस मौके पर एम्स ऋषिकेश की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ मीनू सिंह ने सम्मलेन में कहा की हर बेटी क जन्म को उत्सव की तरह मनाना चाहिए। डॉ. मीनू ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम एम्ब्रॉस इक्विटी को समाज के हर वर्ग तक लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा की मौका दिया जाये तो महिला एक मजबूत लीडर साबित हो सकती है और हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. आर. गौरी ने स्वागत सम्बोधन दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल प्रोफ एच. एन. नागराजा, प्रो. दीब्यान्श बोरदोलोई, प्रो. ऋषिका यादव, प्रो. ऋचा गुप्ता और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।