महाराष्ट्र में कल गिर सकती है उद्धव ठाकरे सरकार, होगा फ्लोर टेस्ट, राज्यपाल ने विशेष सत्र बुलाने को भेजा पत्र
महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। इस बीच, खबर है कि सीएम उद्धव ठाकरे कल फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कल फ्लोर टेस्ट होगा।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/06/Uddhav-Thackeray.png)
राज्यपाल कोश्यारी के सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि- सात निर्दलीय विधायकों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री बहुमत खो चुके हैं। इसलिए फ्लोर टेस्ट करना जरुरी है। 30 तारीख को फ्लोर टेस्ट के लिए सदन बुलाई जाए। साथ ही विधानभवन के बहार और अंदर कड़ी सुरक्षा होनी चाहिए। पत्र में आगे लिखा गया है कि सदन की कारवाही का सीधा प्रसारण सुनिश्चित किया जाए।
इससे पहले, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि फडणवीस ने दोनों नेताओं को महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों से अवगत कराया और राज्य में पार्टी की भावी रणनीति से जुड़े विभिन्न पहुलओं पर चर्चा की थी।
उधर, महाराष्ट्र को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, जिससे देश के संघीय ढांचे के भविष्य के लिए चिंता बढ़ गई है।
उधर, शिवसेना बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा था कि वे जल्द ही मुंबई में होंगे। इससे पहले आज सुबह वह गुवाहाटी के मंदिर में देखे गए। उन्होंने कुछ बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए, जो एक सप्ताह से अधिक समय से इसी शहर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं।
महाराष्ट्र की सियासत के लिए अगले दो-तीन काफी अहम माने जा रहे हैं। बीजेपी इस वक्त सूपर एक्टिव दिख रही है। मंगलवार फडणवीस ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से दिल्ली में मुलाकत की। रात को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की और अब वो मुंबई में बीजपी विधायक दल के साथ अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि, उद्धव ठाकरे को सत्ता से बेदखल करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक आज होने वाली बैठक में विधायकों से विधानसभा सत्र के लिए तैयार रहने के लिए कहा जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।