उद्धव ठाकरे ने शिंदे और फडणवीस को दी बधाई, राज ठाकरे ने शिंदे को कहा-सतर्क रहिए
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/06/shindhe-1.png)
महाराष्ट्र राज्याचे नवनियुक्त मुख्यमंत्री @mieknathshinde जी व उपमुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis जी यांना भावी वाटचालीस शुभेच्छा. आपल्या हातून महाराष्ट्रामध्ये चांगले काम होवो, ही सदिच्छा!
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) June 30, 2022
महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे को देश और राज्य के कई नेताओं ने ट्वीट करके बधाई दी है। शिंदे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली है। उनके साथ बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने भी शपथ ली है जो राज्य के डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सीएम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उन्हें विश्वास है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र को और ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई दी।
राज ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा कि महाराष्ट्र के सीएम पद का उत्तरदायित्व आप स्वीकार कर रहे हैं, इस बात का हमें आनंद है। यह सुअवसर आपको मिला है। खुद के कर्तव्य से आप इसे सिद्ध करेंगे, ऐसी आशा है। सतर्क रहिए और सोच-विचारकर कदम उठाइए। पुन: आप का अभिनंदन। एनसीपी नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में उप मुख्यमंत्री पद संभालने वाले अजित पवार ने भी नए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।