यूसर्क की दो दिवसीय प्रथम बाल-युवा समागम- 2021 का समापन, किए गए वैज्ञानिक प्रदर्शन, सिखाए गए विज्ञान के सिद्धांत
उधमसिंह नगर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत थ्री स्टार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीओं की ओर से प्रस्तुति सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी। समापन कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में आयोजित विज्ञान अभिरुचि उत्प्रेरण कार्यशाला के अंतर्गत प्रथम व्याख्यान में अल्मोड़ा से आए उदय सिंह किरोला ने विज्ञान कहानी के माध्यम से दिया। उन्होंने विज्ञान और परंपरागत ज्ञान को जोड़ते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान चिंतन करने को कहा।
भारत ज्ञान विज्ञान समिति देहरादून के सोहन सिंह रावत ने भौतिक विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से समझाया तथा विज्ञान आधारित सोच विकसित करने को कहा। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के डा शिव पांडेय ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों, प्राचीन भारत के विज्ञान आधारित अनुप्रयोगों पर विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों से प्रकाश के प्रयोग, गति पर चर्चा की।
डायनेस्टी पब्लिक स्कूल खटीमा की प्रिंसिपल एवं सहयोग संस्था की अंजू भट्ट ने यूसर्क द्वारा आयोजित किए गए दो दिवसीय बाल युवा समागम को खटीमा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खटीमा फाइबर्स के एम डी डॉ आर सी रस्तोगी ने सभी विद्यार्थियों को विज्ञान को गंभीरता से समझने एवं सीखने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों से अपनी विभिन्न विज्ञान जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल ने किया तथा तकनीकी आधारित विज्ञान शिक्षा, मेंटरशिप कार्यक्रम, टिकटिंग लैब की स्थापना के बारे में बताया। थारू इंटर कॉलेज में यूसर्क की ओर से स्थापित विज्ञान केन्द्र के समन्वयक नरेन्द्र सिंह रौतेला ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम में उपस्थित यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने यूसर्क जल शाला की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने ज्ञान विज्ञान अभियान, स्मार्ट इको क्लब के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार कटिहार ने कहा कि यह समागम कार्यक्रम निश्चित ही बहुत उपयोगी रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रमोद पांडेय, निर्मल नियोलिया, राजकीय इंटर कॉलेज विछवा के प्रमोद सक्सेना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के राम दत्त जोशी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सी पी सिंह, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की मीना कुमारी, राजकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के भगत सिंह बोरा, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी की अंजू भट्ट, शिक्षा भारती इंटर कॉलेज के दीप चन्द्र जोशी, अटल आदर्श उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज के रामेंद्र कुमार कटियार के साथ ही इन सभी विद्यालयों के 1000 छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में थारू इंटर कॉलेज के एनसीसी के छात्रों की पूरी टीम दोनों दिवसों में उपस्थित थी। इसमें प्रिंस कुमार, करन, कुनाल कश्यप, हिमांशु कुमार, मोहम्मद रेहान, शिवम् राजभर की ओर से मुख्य रूप से सहयोग प्रदान किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।