एसएससी (दिल्ली पुलिस) की आनलाइन परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई, एक ही प्रवेश पत्र था दोनों के पास
एसएससी (दिल्ली पुलिस) की आनलाइन परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई पकड़ गए। दोनों युवक एक ही प्रवेश पत्र से परीक्षा देने पहुंच गए थे। यह मामला पकड़ में तब आया जब एक युवक दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहा था। तभी बीच में दूसरा युवक भी परीक्षा देने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के हैं। इनमें एक सहारनपुर और दूसरा बागपत निवासी है। परीक्षा केंद्र के हेड ने प्रेमनगर थाने में इसकी शिकायत की थी।
परीक्षा गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे से थी। इसके लिए नंदा की कंडोली चौकी स्थित परीक्षा केंद्र स्किल शेयर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस था। बताया जा रहा है कि विशाल तोमर पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम महावतपुर बावली, पट्टी खोबा, थाना बडौत, जिला बागपत, यूपी परीक्षा देने केंद्र के बाहर सुबह छह बजे के करीब पहुंच गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी 149 सांगाठेड़ा, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, यूपी से हुई। साकिब ने विशाल को बताया कि उसकी परीक्षा कुछ दिन बाद है। उसने परीक्षा की बहुत ही बेहतर ढंग से तैयारी कर रखी है।
विशाल ने साकिब को अपनी जगह परीक्षा देने के लिए राजी कर लिया। उसे विशाल ने प्रवेश पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कापी दे दी। इनमें फोटो पुरानी होने के कारण पहचान में नहीं आ रही थी। इस काम के लिए साकिब ने विशाल से कुछ रकम भी ली और परीक्षा देने चला गया।
नहीं हुआ विश्वास और पकड़ा गया
साकिब को परीक्षा केंद्र में भेजने के बाद विशाल को उस पर विश्वास नहीं हुआ और आधे घंटे के बाद वह भी परीक्षा देने पहुंच गया। एक ही प्रवेश पत्र में दो-दो युवकों के परीक्षा देने के लिए पहुंचने पर वहां ड्यूटी पर तैनात संचालकों को शक हुआ। जब विशाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। इस पर नंदा की कंडोली चौकी स्थित परीक्षा केंद्र स्किल शेयर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के हेड अतर सिंह नेगी ने पुलिस को इन दोनों युवकों की शिकायत की। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।




