वीडियो बनवाने के लिए नदी में कूदे दो युवक, एक की मौत, दूसरे की बची जान, 15 घंटे बाद निकाला शव
वीडियो बनाने गहरी नदी में कूदे दो युवकों में एक की डूबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा सकुशल बच गया। इनका एक साथी नदी में करतब की वीडियो बना रहा था।
वीडियो बनाने गहरी नदी में कूदे दो युवकों में एक की डूबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा सकुशल बच गया। इनका एक साथी नदी में करतब की वीडियो बना रहा था। कहा जा रहा है कि वीडियो बनवाने के फेर में ही ये हादसा हुआ। युवक पानी की गहराई में गिरने के बाद पत्थरों में उलझ गया और उसकी मौत हो गई। तलाशी अभियान करीब रात करीब एक बजे तक चला। फिर सुबह एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के गोताखोर तलाश में जुटे। चेकडैम को तोड़ने पर पानी कुछ कम होने पर भंवर क्षेत्र में नदी के तल से शव को बाहर निकाला गया। नदी में कूदने पर गहरे में चट्टान से टकराने की वजह से उसे चोट लगी थी।घटना उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक की है। यहां गगास नदी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कुंदन सिंह (27) पुत्र भूपाल सिंह निवासी बख्तल के रूप में हुई है। गुरुवार सायं विकासखंड के बख्तल के तीन युवक घर से बग्वालीपोखर आए थे। उसके बाद गगास नदी के खरेठीखाव में नहाने निकल गए। दो साथी तो नदी में कूदे और तीसरा वीडियो बना रहा था। कुंदन सिंह उफान पर आई गगास नदी के गहरे हिस्से में कूदा और अंदर बड़े पत्थरों के बीच फंस गया। पुलिस गोताखोर शव को नहीं निकाल सके। देर शाम अब अल्मोड़ा से फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम भी बुलानी पड़ी। मृतक के पिता कुलसीवी पोस्टऑफिस में कार्यरत हैं।






बहुत दुखद, पर बच्चों पर कैसा जनून सवार होता है