हल्द्वानी में स्कूटी और ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत
मंगलवार की देर रात उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ट्रक और स्कूटी की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया। साथ ही चालक फरार हो गया।
हादसा रात करीब नौ बजे हुआ। उस समय काफी तेज बारिश भी हो रही थी। बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिटी देवलचौड़ खाम निवासी नितिन शर्मा (28) पुत्र हरी प्रकाश अपने एक दोस्त सौरभ (26) पुत्र सुरेश जोशी निवासी सिद्धार्थ सिटी कॉलोनी देवलचौड़ खाम के साथ रामपुर रोड से गुजर रहा था। दोनों रुदपुर की ओर जा रहे थे। स्कूटी सवार दोनों युवक रामपुर रोड स्थित नेक्सा शोरूम के पास पहुंचे थे कि ट्रक की चपेट में आ गए।
इस भीषण हादसे में स्कूटी सवार नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी भी मौत गई। नितिन शर्मा हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल के शिक्षक थे। इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।