कांग्रेस छोड़कर दो महिला नेत्री हुई आप में शामिल, युवा विंग ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

इस दौरान जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और कांग्रेस के नेता एक दूसरे की टांग खींचने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई ज्वलंत समस्याएं हैं। कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल होने के बावजूद भी ज्वलंत समस्याओं को नहीं उठाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष होने के बावजूद भी कांग्रेस अपने विपक्ष का धर्म नहीं निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की नीतियां ही है कि आज जगह-जगह से लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉक्टर आरपी रतूड़ी, मुकेश पांडे, अशोक सेमवाल, सुधा पटवाल, प्यारा सिंह, सागर हांडा और सीपी सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवा विंग का विस्तार
आम आदमी पार्टी के युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी ने आज आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में युवा विंग का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की। उन्होंने महा सचिव संगठन देवकांत, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी टिहरी लोकसभा मैक्सवेल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला टिहरी, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग कैलाश, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला उत्तरकाशी मयंक सेमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला पौड़ी, कोटद्वार, चमोली, रामप्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला काशीपुर, रुद्रपुर, नैनीताल मनोज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवम प्रभारी जिला देहरादून अमित बिश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला अल्मोड़ा, रानीखेत शमशेर आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित भट्ट, प्रदेश सचिव सागर हांडा, जिला अध्यक्ष टिहरी रितेश रावत, जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी सुमन रतूड़ी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार राकेश लोहार, और जिला अध्यक्ष नैनीताल हर्षित सिरोही को बनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी ने सभी को नए पदों पर मनोनीत होने पर शुभकामनाएं देते हुए यह निर्देश दिए कि यह सभी लोग पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए पार्टी की रणनीति और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पार्टी का युवा संगठन मजबूती के साथ खड़ा होगा और प्रदेश की जनता की समस्याओं को उठाने का काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी युवाओं के साथ प्रदेश में लगातार हो रहे खिलवाड़ को लेकर भी निशाना साधा। इस मौके पर प्रदेश युवा विंग प्रभारी उमा सिसोदिया और गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।