गहने खरीदने बाजार गई महिला से पर्स लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार, रकम बरामद, पर्स का जिक्र नहीं
देहरादून में 24 नवंबर की शाम के समय तहसील चौक पर महिला से पर्स लूट के मामले में पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनसे लूट की कुछ रकम भी बरामद कर ली गई। हालांकि इनसे लूटा गया पर्स बरामद नहीं हुआ है। लूट के दिन बताया गया था कि महिला से 75 हजार रुपये लूटे गए हैं। पुलिस ने लूट के आरोपियों से जो रकम बरामद की, वो 11 हजार है। वहीं लूटा गया पर्स का पुलिस ने कोई जिक्र नहीं किया। टर्नर रोड निवासी नजमा राव 23 नवंबर को राजपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में गहने खरीदने के लिए गई थीं। वहां पैसे कम पड़ गए और वह गहने नहीं खरीद पाई। इसलिए वह 24 नवंबर को पैसे लेकर गहने खरीदने के लिए दोबारा अपने पति के साथ बाजार पहुंचीं। उनके पति ने उन्हें घंटाघर चौक पर उतार दिया और खुद कहीं काम से चले गए।
पुलिस के अनुसार, इस बीच नजमा का मन बदल गया और उन्होंने गहने न खरीदने का फैसला किया। इसके बाद वह पैदल ही तहसील चौक आ गई। यहां वह घर जाने के लिए विक्रम में चढ़ने लगीं। इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा गया। इससे पहले कि वह संभल पातीं, दूसरा युवक आया और उसने उनके बड़े पर्स की चेन खोलकर उसमें रखे छोटे पर्स को निकाल लिया। इसके बाद दोनों युवक भीड़ का फायदा उठाकर तहसील बाजार के अंदर की ओर भाग गए।
इस मामले में पुलिस ने टीमें गठित कर अपराधियों की खोजबीन कर रही थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही करीब दो सौ दुकानदारों से भी पूछताछ की गई। सीसीटीवी में एक की शक्ल महिला के बताए चेहरे से मिल रही थी। जांच में पुलिस इस नतीजे में पहुंची कि इनमें एक दीपक शर्मा शातिर अपराधी है। उसी ने ही अपनी स्कूटी का प्रयोग महिला का पर्स लूटने के दौरान किया था। इस पर दीपक शर्मा को उसके अन्य साथी दीपक कुमार को मोथरोवाला से पकड़ लिया गया। इनके पास से एक लाल स्कूटी भी मिली।
पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक दीपक शर्मा पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक मोथरोवाला निवासी हैं। लूटे गए 11 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। हालांकि इनसे पर्स बरामदगी का विवरण पुलिस की ओर से भेजे गए प्रेस नोट में नहीं हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि लूट इन्हीं युवकों ने की है।