उत्तरकाशी में दो मंजिला मकान हुआ राख, बुझाने के प्रयास में मां बेटी झुलसे
उत्तरकाशी जिले के नंदगांव में सिलेंडर के लीकेज होने से दो मंजिले मकान में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मकान कुछ ही देर में राख हो गया। आग को बझाने के प्रयास में मां और बेटी दोनों ही झुलस गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा के बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। एक घर में गैस सिलेंडर में लीकेज हो रही थी। इसी दौरान वहां सिलेंडर में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुंरत फायर ब्रिगेड को दी। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता रावत ने बताया कि आग बुझाते समय समा देवी व उनकी पुत्री भारती झुलस गई हैं। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से बडकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है।





