शराब के नशे में पुलिस बैरियर पर मारी टक्कर, चालक व महिला घायल
रात के समय शराब के नशे में एक कार चालक ने पुलिस बैरियर पर टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में चालक व एक महिला घायल हुए हैं। दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
देहरादून पुलिस के मुताबिक राजपुर रोड स्थित ग्रेट वैल्यू के पास पुलिस कर्मी बैरियर लगाकर रात के समय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रात करीब पौने दो बजे राजपुर की तरफ से तेजी से आ रही कार ने बैरियर पर टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गई।
इस दौरान मौके पर खड़े पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस दुर्घटना में कार चालक और उसके साथ महिला को चोट आई हैं। दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि कार चला रहा अमित ममगाईं पुत्र नवीन चंद निवासी जोगीवाला शराब के नशे में था। इसके खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।