Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

सत्ता संभालने के सात दिन में सीएम तीरथ के दो विवादित बयान, मच रहा हंगामा, अमिताभ बच्चन की नातिन ने दी सलाह

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद ही नए सीएम तीरथ सिंह रावत के सात दिन के भीतर दो विवादित बयान आए। पहले बयान में पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की तो ज्यादा बखेड़ा नहीं मचा, लेकिन अब महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिए गए बयान में वह पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है।

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद ही नए सीएम तीरथ सिंह रावत के सात दिन के भीतर दो विवादित बयान आए। पहले बयान में पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की तो ज्यादा बखेड़ा नहीं मचा, लेकिन अब महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिए गए बयान में वह पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है। शिव सेना सांसद ने तो सीएम तीरथ से माफी मांगने की बात कर दी। वहीं, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी सीएम को मुंहतोड़ जवाब दिया। उधर, सोशल मीडिया में भी वह इस बयान को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं। सीएम तीरथ के पहले बयान पर ही पर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें सलाद दे दी थी कि उनकी सीएम की नई नौकरी लगी है। बयानों के मामले में सतर्कता बरतें।
अचानक हुआ सत्ता परिवर्तन और सीएम बने तीरथ
गौरतलब है कि छह मार्च को भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह देहरादून आए थे। उन्होंने भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद फीडबैक लिया था। इसके बाद उत्तराखंड में आगामी चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री बदलने का फैसला केंद्रीय नेताओं ने लिया था। इसके बाद मंगलवार नौ मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, दस मार्च को भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को नया नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। दस मार्च की शाम चार बजे उन्होंने एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
सीएम बनते ही आया था ये पहला बयान
14 मार्च को हरिद्वार में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने ‘मोदी ज़िन्दाबाद’ के नारों के बीच कहा था कि- भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था। इसीलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे। इसी तरह भविष्य में हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा ही होगा।
उन्होंने कहा था कि-आज विभिन्न देशों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लगते हैं। यह पहले के विपरीत है, जब किसी भी वैश्विक नेता को हमारे राष्ट्र प्रमुख से फर्क नहीं पड़ता था। नरेंद्र मोदी की वजह से यह बदलाव आया है। यह एक नया भारत है जिसे उन्होंने बनाया है।
तीरथ का दूसरा बयान
16 मार्च को देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सीएम ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। उन्‍होंने कहा कि आजकल युवा फटी जीन्स पहनकर चल रहे हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं। फटे कपड़े पहनना शान बन चुका है। अब फटी जीन्स पहनकर युवक-युवतियां फर्क महसूस करते हैं। फैशन की ओर युवाओं का झुकाव उन्हें अपनी संस्कृति से दूर कर रहा है। संस्कारवान बच्चे कभी नशे के चंगुल में नहीं फंसते और जीवन में कभी असफल भी नहीं होते। पश्चिमी सभ्यता के पीछे भागने की बजाय हमें अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों को बच्चों के लिए समय निकालना होगा।
इस दौरान उन्होंने आजकल युवाओं के फैशन के स्टाइल पर भी टिप्पणी की। कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है जब युवाओं को फटे हुए कपड़े पहनकर घूमते देखते हैं। उन्होंने संबोधन के दौरान एक किस्सा भी सुनाया। जिसमें उन्होंने कहा कि एक बार वे एक जहाज में यात्रा कर रहे थे। तब उनके पास एक महिला दो बच्चों के साथ बैठी थी। उन्होंने देखा कि उसकी जीन्स जगह-जगह से फटी थी।
महिला ने उन्हें बताया कि वह दिल्ली जा रही है, उसके पति प्रोफेसर हैं और वह एक एनजीओ चलाती हैं। फिर मुझे हैरानी हुई कि पढ़े-लिखे लोग भी अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने इस बीच यह भी ताना मारा कि पहाड़ की युवतियां व युवक बड़े शहरों में कुछ समय बिताने के बाद जब लौटते हैं तो खुद को मुंबई का हीरो-हीरोइन समझने लगते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश भारतीय संस्कृति की महानता को समझ चुके हैं, इसलिए अब वह हमारी संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं, लेकिन चिंताजनक बात यह है कि हमारे देश के युवा पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हो रहे हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी हुई नाराज
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बेहद नाराज हुईं। उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत को तुरंत देश की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। महिला की फटी जींस देखकर ये संस्कार की बात करने वाले उत्तराधिकारी बन रहे हैं। महिलााएं जो सुरक्षा सम्मान मांग रही हैं, उस पर ये क्या कर रहे हो। ऐसे बयान पर उत्तराखंड के सीएम को देश की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए। महिलाओं पर अत्याचार हर जगह हो रहा है। उसकी सुरक्षा की बजाय जिम्मेदारी से बचने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।
मिताभ बच्चन की नातिन ने दिया मुंह तोड़ जवाब
उसी विवादित बयान पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने सीएम तीरथ को अपनी मानसिकता बदलने की नसीहत दे डाली। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा है- हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए। यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है… कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है।
नव्या का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने उस पोस्ट के बाद अपनी एक फटी जींस में फोटो भी शेयर कर दी। उस फोटो को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा- मैं अपनी फटी जींस पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी…शुक्रिया। अमिताभ की पोती का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया में हो रहे ट्रोल
उधर, सोशल मीडिया में इस बयान को लेकर लगातार पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसमें कोई कंगना रनौत की फटी जींस को लेकर फोटो डाल रहा है तो कोई सीएम से ये पूछ रहा है कि क्या लड़के फटी जींस नहीं पहनते हैं।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “सत्ता संभालने के सात दिन में सीएम तीरथ के दो विवादित बयान, मच रहा हंगामा, अमिताभ बच्चन की नातिन ने दी सलाह

  1. तीरथ सिंह रावत जी के दोनों ही बयान गलत हैं. मोदी इतने भी महान नहीं हुए कि उन्हें भगवान मानेंगे व कपड़ौ पर दिया बयान भी ठीक नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page