ग्राफिक एरा में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एक जुलाई से, 200 शोधकर्ता करेंगे प्रतिभाग
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड एवं ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन एक जुलाई से होगा।
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड एवं ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन एक जुलाई से होगा। ये अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एडवान्समेंट इन इंजीनियरिंग एंड सांइसिस पर आधारित है। यह संगोष्ठी 1 और 2 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है। इस संगोष्ठी के संयोजक डा. आनन्द चौहान औरनीरज धीमान ने बताया कि इसमें देश और विदेश के 200 शोधकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें 150 शोधपत्र प्रस्तुत किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में देश और विदेश के जाने माने विशेषज्ञ वर्तमान में हो रहे वैज्ञानिक अनुसंधानों के बारे में विस्तार से अवगत कराएंगे। इस संगोष्ठी में दोनों
विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहेंगे।





