ग्राफिक एरा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, एआई को ह्यूमन इंटेलिजेंस से जोड़ने पर दिया जोर
देहरादून में ग्राफिक एरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ह्यूमन इंटेलिजेंस का एकीकरण विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान खोजने में मददगार साबित होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि नई तकनीकों का उपयोग जंगलों की आग बुझाने, खेतों में सिंचाई प्रणाली को सुधारने, फसलों के विकास का निरीक्षण करने, मिट्टी की गुणवत्ता जांचने व खाद्य सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसमें मशीन लर्निंग, प्रीसीजन फार्मिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी तकनीकें शामिल हैं। यह तकनीकें सस्टेनेबल हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को क्लीन कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, एच- कंप्यूटिंग, ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर, एनर्जी एफिशिएंट हार्डवेयर व अन्य सस्टेनेबल तकनीकों पर शोध करने के लिए प्रेरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गिरीश गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके तहत मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों का उपयोग मरीज की जानकारी इकट्ठा करने, डेटा विश्लेषण, वास्तविक समय में बीमारी का पता लगाने और जरूरत के हिसाब से मरीज का उपचार करने में किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ये तकनीकें इतनी विकसित हो चुकी हैं कि विशेषज्ञ फीटल प्रोग्रामिंग की मदद से जन्म से पहले ही बच्चे को भविष्य में होने वाली बीमारियों का पता लगाने में सफलता हासिल कर रहें हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं से चिकित्सा को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शोधकार्य करने का आवाहन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ने किया। सम्मेलन में डीन अकेडमिक्स डॉ. संतोष एस. सर्राफ, डीन रिसर्च डॉ. भास्कर पंत, एचओडी, डॉ. देवेश प्रताप सिंह, डीआरसी चेयरमैन डॉ. अरुण चौहान, आई टिपल ई यूपी सेक्शन के डॉ. के. सी. मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. नीलम सिंह व डॉ. पारुल मदान, डॉ. मनोज दिवाकर, डॉ. अंकित विश्नोई, डॉ. वर्षा मित्तल, डॉ. पवन कुमार मिश्रा, डॉ अंकित तोमर के साथ अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन डॉ. अमित कुमार, डॉ. मानसी शर्मा और सुप्रिया अवस्थी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।