चोरी की एलईडी के साथ दो को पकड़ा, चोरी में शामिल नाबालिग को किया परिजनों के सुपूर्द
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में मकान का कुंडा तोड़कर एलईडी चोरी कर दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ ही देर बाद दो को गिरफ्तार कर एलईडी बरामद कर ली। इनमें एक नाबालिग निकला, जिसे परिजनों को सुपूर्द कर दिया गाय।
पुलिस के मुताबिक एकता विहार निवासी राजेश्वर प्रसाद ने चोरी की रायपुर थाने में सूचना दी। इसमें कहा गया कि उनकी बेटी अंजू बिश्नोई का मकान सहस्रधारा रोड स्थित न्यू डिफेंस एनक्लेव में है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मकान का कुंडा तोड़कर सैमसंग एलईडी टीवी 32 इंच चोरी कर लिया है।
सूचना पर पुलिस ने मकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध नजर आए। इस पर पुलिस नेअजय डेनियल उर्फ नाडा पुत्र शैलेंद्र डेनियल निवासी ब्रह्मावाला खाला के साथ ही एक नाबालिग को पकड़ा। साथ ही एलईडी भी बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक नाबालिग किशोर को बाल कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।