काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो बम धमाके, 13 लोगों के मारे जाने की सूचना
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जे के बाद जिस बात की आशंका जताई जा रही है, वही होने लगी है। खबर आ रही है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर एक के बाद एक लगातार दो बम धमाके हुए हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जे के बाद जिस बात की आशंका जताई जा रही है, वही होने लगी है। खबर आ रही है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर एक के बाद एक लगातार दो बम धमाके हुए हैं। सबसे पहले अमेरिका के सार्वजनिक मामलों के रक्षा सचिव के सहायक जॉन किर्बी ने ट्वीट कर बताया कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट, हताहतों की संख्या इस समय स्पष्ट नहीं है। काबुल में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने भी पुष्टि की थी कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर विस्फोट हुआ है। इस हमले में कम से कम 3 अमेरिकी सैनिकों के घायल होने की भी खबर है। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट पर जमा हैं।उधर, अल जजीरा को दिए एक बयान में तालिबान ने कहा है कि काबुल हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में 11 लोग मारे गए हैं। पेंटागन ने एक बयान में कहा कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि काबुल हवाई अड्डे के अभय गेट के पास हुए विस्फोट में अज्ञात संख्या में लोग हताहत हुए हैं। हम इस लगातार अपडेट देते रहेंगे। इसके FOX News के पेंटागन कवर करने वाले पत्रकार लुकास टॉमलिंसन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि-काबुल हवाई अड्डे पर अभय गेट के बाहर आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 3 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए।
उन्होंने आगे बताया कि अभय गेट के पास बैरन होटल के बाहर ये आत्मघाती हमला हुआ, जहां पिछले हफ्ते के अंत में अमेरिकी सेना के 3 चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद से 169 अमेरिकियों को बचाया गया था। कुछ शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर ब्रिटेन के दर्जनों नागरिक कतार में थे, जो यूके की उड़ानों में स्वदेश लौटने की कोशिश कर रहे थे। ब्रिटिश पासपोर्ट के बावजूद उन्हें गेट से निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था।





