गांजा और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, शराब पिलाने के आरोप में ढाबा स्वामी को पकड़ा

देहरादून पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए गांजा और स्मैक के साथ दो को गिरफ्तार किया। साथ ही ढाबे में शराब पिलाने के आरोप में ढाबा स्वामी को गिरफ्तार किया गया। तीनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं।
सेलाकुई पुलिस ने चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान लेबर चौक शिवनगर बस्ती सेलाकुई से भागदेव साहनी पुत्र महेंद्र साहनी निवासी ग्राम गोदन पट्टी पोस्ट ऑफिस सरफदीनपुर तहसील व थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शिव नगर बस्ती थाना सेलाकुई को गिरफ्तार किया गया। वह एक शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। जो राह चलते बिहारी मजदूरों से गांजा खरीद कर पछवादून में मजदूरों व छात्रों को फुटकर दामो मे बेचता है।
पटेलनगर पुलिस ने हजारों की कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। कारबारी नयागांव के पास से आकाश शर्मा पुत्र गोविंद राम शर्मा निवासी हरभजवाला थाना पटेल नगर जनपद देहरादून के कब्जे से 4. 80 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसकी कीमत करीब तीस हजार रुपये है।
उधर विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पंजाबी रसोई ढाबा मालिक रणजीत पुत्र बलदेव निवासी नेहरू मार्केट डाकपत्थर को ढाबे में ग्राहकों को शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।