Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

कार सवारों ने ट्रक चालक पर झोंके फायर, कारण समझ से बाहर

कार सवारों ने ट्रक चालक पर फायर झोंक दिए। सूचना पर पुलिस ने आनन फानन एक्शन लेते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फायर भी लाइसेंसी पिस्टल से किया गया। फिर से ये बात समझ से परे है कि कार सवारों को ट्रक से छेड़छाड़ करने की क्या सूझी। चालक के ऊपर आखिर बगैर बात पर उन्होंने क्यों फायर किया। इस घटना की तह तक पुलिस पहुंचेगी तो हो सकता है कहानी कुछ और निकले। फिलहाल तो फायर झोंकने की जो कहानी बताई गई वो शायद किसी को भी हजम न हो।
ये है कहानी
पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक आठ जनवरी की रात पुलिस को ट्रक चालक ने सूचना दी कि ट्रांसपोर्ट नगर में अज्ञात व्यक्तियों ने उसके ट्रक को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हवाई फायरिंग की और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र जान मोहम्मद निवासी अरफाताबाद थल, तहसील बडौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर मे शक्ति ढाबा से खाना लेकर अपने ट्रक की तरफ रिश्तेदार फरमान के साथ पैदल चलकर जा रहे थे। ट्रक के निकट पहुंचने पर देखा कि कोई व्यक्ति ट्रक की साइड की खिड़की में जोर जोर से हाथ मार रहा है। उसने ट्रक का साईड मिरर भी तोड दिया।
बताया कि जैसे ही वे निकट पहुंचे तो उसने अपनी अपनी पिस्टल से आसमान की तरफ ताबडतोड कई हवाई फायरिंग की। फिर अपने साथी के साथ कार में बैठकर भाग गए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होने कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मारने की कोशिश की। ऐसे में उसने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। मौके पर दहशत का माहौल हो गया था और हम भी डर गये थे।
पुलिस ने किए गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक कार की लोकेशन पता की और जिले की पुलिस को अलर्ट किया। इस पर प्रकाश लोक शिमला बाईपास रोड पर बलिनो कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में संजय वर्मा पुत्र स्व. राजपाल सिंह निवासी नवीन नगर थाना कुतुबसेर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी प्रकाश लोक कालोनी, शिमला बाईपास रोड और परविन्दर पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम नलेहडा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हैं। इनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की पिस्टल, सात जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार संजय वर्मा ने बताया कि परविंद्र उसका साला है। घटना के वक्त वह भी साथ था। दो फायर उसने भी किए। बरामद पिस्टल परविंद्र की है, जो लाइसेंसी है। वह आर्मी मे था और वर्ष 2019 मे राजपूत रेजिमेन्ट से रिटायार्ड हुआ था। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से चार खाली खोखा भी बरामद किए गए। इन पर पिस्टल के दुरुपयोग का आरोप है। साथ ही आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *