ट्रक चालक की गर्दन पर चाकू रखकर लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

नैनीताल जिले में लालकुआं पुलिस ने ट्रक चालक से लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी फरार है। घटना 16 जनवरी 2021 की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी को ट्रक चालक इस्तिकार अहमद निवासी सितारगंज जिला उधमसिंह नगर ने लालकुआं थाने में लूट की सूचना दी थी।
बताया कि 16 जनवरी की सुबह साढ़े पांच बजे वह ट्रक लेकर गोला नदी में रेता लेने गया था। इस दौरान ढलान चक्की के पास ढाल पर जाते समय तीन लोगों ने रुकने का इशारा किया। जब उसने ट्रक रोका तो उन लोगों ने गर्दन पर छुरी रखकर उससे मारपीट की। साथ ही 4000 रुपये और मोबाइल लूट कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक इंदिरा नगर-II बिंदुखत्ता लालकुआं एवं दूसरा कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं का निवासी है।





